समय का यथार्थ के माध्यम से धर्म व मजहब के अन्तर को भी समझाने का प्रयास किया गया है सनातन की अवधारणा शाश्वत विज्ञान पर आधारित है जैसे कोई भी पदार्थ अणुओं से मिलकर बना होता है अणुओं में परमाणु होते हैं व परमाणु में नाभिक तथा नाभिक की कक्षा में न्यूट्राँन व प्रोटान तथा बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रान होते हैं यह तीनों ही तो ब्रहृमा विष्णु व महेश है सनातन सभी गतिविधियां विज्ञान पर आधारित हैं। महिलाओं को जो अधिकार मिलने थे वह अभी पूर्ण रूप से नहीं मिल पायें हैं हाँ प्रयास किये जा रहे हैं परिवर्तन भी दिखाई दे रहा है लिंग भेद पर भी समानता के लिए पुस्तक में विचार व्यक्त किये गये हैं। आतंकवाद के मुद्ददे पर भी पुस्तक में बात उठायी गयी है तालिबान व अफगान पाकिस्तान पर भी कविता का संग्रह किया गया है अध्यात्म पर भी कई कविताओं व गीतों का संग्रह व जिन्दगी जीने की कला पर भी प्रकाश डाला गया है व निजी जीवन के अनुभवों पर भी आधारित कई कविताओें का संग्रह है।
समय का यथार्थ (Samay Ka Yathaarth)
Brand :
Reviews
There are no reviews yet.