कोई भी परिस्थिति हो गलती हमेशा आपकी ही है, यह नजरिया होता है ब्लेम गेम खेलने वाले ट्रोलर्स का। वर्कप्लेस पर प्रोजेक्ट में कोई कमी रह जाए या गड़बड़ी हो जाए तो टीम का एक्टिव मेंबर होने के बावजूद ये कोई भी जिम्मेदारी खुद पर नहीं लेंगे। हां, श्रेय लेना हो तो ये सबसे आगे खड़े नजर आएंगे। इसी प्रकार पर्सनल लाइफ में भी कुछ लोग होते हैं। किसी रिश्तेदार से मनमुटाव हो जाए या उनके द्वारा संवाद ना होने या आपको समय पर सूचना अथवा निमंत्रण ना देने से आप पहुंच ना पाएं या वांछित काम ना कर पाएं तो ये सारा दोष आप पर डालकर रिश्तेदारों के पूरे सर्किल में आपकी बदनामी कर देंगे। इस तरह के लोगों को ज्यादा तवज्जो देकर मानसिक अशांति का शिकार ना हों।
Sab First Class Hai Aur Rahega (सब फर्स्टक्लास है और रहेगा)
Brand :
Reviews
There are no reviews yet.