लोगों के मन में आम धारणा है कि किसी भी मर्ज में होम्योपैथिक का असर बहुत धीरे-धीरे या न के बराबर होता है। जबकि मरीज अपने मर्ज का तुरंत इलाज चाहता है। मर्ज का इलाज तुरंत नहीं होता केवल मर्ज को दबाया जाता है जो हानिकारक है। किसी भी मर्ज का इलाज तभी है जब उसे जड़ से खतम किया जाये न कि उसे दबाया जाये। होम्योपैथी में मरीज का इलाज उसकी जीवन शैली को मद्देनजर रखते हुए किया जाता है। मर्ज को जड़ से खतम किया जाता है इसीलिए समय भले ही ज्यादा लगे किन्तु परिणाम स्थायी होते हैं और जिसका कभी भी मानव शरीर पर नकारात्मक प्रभाव नहीं होता। इस पुस्तक में हमने कोशिश की है कि होम्योपैथिक दवाओं के लक्षणों और उपचार को काव्य शैली जैसी आसान विधा में लिखा जाए, जिससे आम जनमानस इलाज कि इस पद्दति को आसानी से समझ सके और उसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर निरोग रहें और साथ ही होम्योपैथी जैसी उपचार पद्दति का विकास हो।
The Homoeo Heal (द होम्यो हील)
Brand :
Reviews
There are no reviews yet.